जालंधर में सुरजीत हाकी लीग आज से, तीन उम्र वर्गों में कुल 26 मैच खेले जाएंगे
punjabkesari.in Friday, Oct 08, 2021 - 03:24 PM (IST)

जालंधरः देश की प्रसिद्ध संस्था सुरजीत हॉकी सोसायटी और अकैडमी की तरफ से करवाई जा रही है। सुरजीत हाकी लीग (सीजन-1) 8 अक्तूबर से स्थानीय लायलपुर खालसा कालेज के एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान में शुरू हो रही है।
जालंधर के डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी आई.ए.एस., जो सुरजीत हॉकी सोसायटी के प्रधान भी हैं, के अनुसार यह दो दिनों सिक्स-ए-साईड लीग जूनियर, सब-जूनियर और छोटे बच्चों के वर्गों में हॉकी को उत्साहित करने के लिए आयोजित की जा रही है। तीनों उम्र वर्गों में कुल 26 मैच खेले जाएंगे। प्रसिद्ध खेल प्रमोटर और एन.आर.आई. अमोलक सिंह गाखल, चेयरमैन गाखल ग्रुप (यू.एस.ए.) इस लीग के मुख्य स्पांसर होंगे।
सुरजीत हाकी लीग के प्रशासनिक सचिव इकबाल सिंह संधू अनुसार इस लीग में कुल 18 टीमें हिस्सा लेंगी और जूनियर ग्रुप के पुल-ए में रक्षक -इलेवन, जे.पी.जी. फार्मर्ज, टायका स्पोर्ट्स, गखल ब्रदर्स (यू.एस.ए.), पूल बी में रॉयल इंफ्रा, जोनेक्स स्पोर्ट्स, अल्फा हॉकी, कैलिफोर्निया ईगल्स (यू.एस.ए.) हैं। लीग के सब-जूनियर ग्रुप पूल में पुखराज हेल्थकेयर, ट्रेसर शूज़, ब्लैक पैंथर शामिल हैं, जबकि पूल बी में शेरे स्पोर्ट्स, कॉन्टिनेंटल होटल, फ्लैश हॉकी टीम और किड्स ग्रुप के मिल्वाकी वुलर्ज, टूट ब्रदर्स (यू.एस.ए.) शामिल हैं। हंसराज एंड संज और ए.जी.आई. इंफ्रा हिस्सा ले रही हैं।
संधू ने आगे बताया कि सभी टीमें (लड़के और लड़कियां) मिल कर खेलेंगी और प्रत्येक खिलाड़ी/अधिकारी को पूरी खेलने वाली किट, 2 समय का खाना और डाइट लीग की तरफ से मुहैया करवाने के प्रबंध किए गए हैं। यह मैच प्रातःकाल 7.30 बजे से शाम तक खेले जाएंगे। दिन का उद्घाटनी मैच रक्षक-इलेवन और जे.पी.जी.ए. फार्मर्ज के बीच प्रातःकाल 7.30 बजे खेला जाएगा।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here