केजरीवाल पर कुमार विश्वास की तरफ से लगाए इल्जामों पर खुल कर बोले सुरजेवाला

punjabkesari.in Saturday, Feb 19, 2022 - 11:05 AM (IST)

जालंधरः पंजाब विधान सभा मतदान को लेकर राजनीतिक माहौल जला हुआ है। सियासी पटरियों की तरफ से एक-दूसरे पर तंज कसे जा रहे थे। इसी बीच पत्रकार की तरफ से कांग्रेस के सीनियर नेता रणदीप सुरजेवाला के साथ खास बातचीत की। सुरजेवाला ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि मतदान, पार्टियां और व्यक्तियों से देश बड़ा है, देश से बड़ा कोई नहीं है। पंजाब और हरियाणा ने हमेशा देश को सबसे ज्यादा फौजी दिए हैं, देश के लिए कुर्बानियां दीं हैं। अगर कोई देश को तोड़ने वाली खालिस्तानी या अलगाववादी ताकतों के साथ मिलीभुगत कर ले तो इस तरह के राजनीतिज्ञ और पार्टी से जवाबदेही मांगना सभी का कर्तव्य है।

यह भी पढ़ें : चंडीगढ़ प्रशासन में कार्यालय समय बदलने का लिया फैसला, जानें क्यों

यह वह नहीं कह रहे बल्कि आम आदमी पार्टी के संस्थापक और उनके साथी कुमार विश्वास ने यह इल्जाम पहले 16 फरवरी को लगाए और कल कहा कि उनके पास सबूत हैं और वह पेश कर सकते हैं। इसके साथ अरविन्द केजरीवाल के तौर-तरीकों पर सवाल खड़ा होता है और वही सवाल पूछ रहे हैं। इस दौरान सुरजेवाला ने कहा की कुमार विश्वास की तरफ से लगाए इल्जामों बारे भाजपा की तरफ से न बोलने से एक बात साफ हो गई है कि भाजपा और अरविन्द केजरीवाल की मिलीभुगत का पर्दाफाश हो गया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की पीठ पर पी.एम. नरेन्दर मोदी का हाथ है। उन्होंने कहा की कुमार विश्वास कांग्रेस, भाजपा या अकाली दल के नहीं हैं, कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी के संस्थापक हैं और उनके सहयोगी हैं। 

यह भी पढ़ें : पंजाब सरकार द्वारा विधानसभा चुनावों के मद्देनजर 'पेड हालीडे' को लेकर नोटीफिकेशन जारी

उन्होंने कहा कि बिहार, उतरप्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और राजस्थान के बहन-भाई उनका हिस्सा हैं। न हम लोग उनके बिना खेती कर सकते हैं, न हम उनके बिना मजदूरी कर सकते हैं और न ही उनका कारोबार चल सकता है, वह उनके परिवार का हिस्सा हैं। उन्होंने सी.एम. चन्नी को लेकर कहा कि वह तो गरीब परिवार से हैं। वह गरीब या मजदूर को ऐसा कह ही नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह हमारे बुजुर्ग हैं, मैं उनका सत्कार करता हूं परन्तु बुजुर्ग का यह फर्ज है कि वह अपने परिवार का ध्यान रखें, पंजाब और कांग्रेस भी उनका परिवार था।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News