Punjab: सब्जी मंडी में बड़ा घोटाला! एक दर्जन फर्मों के Record जब्त
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 01:29 PM (IST)
लुधियाना (खुराना) : लुधियाना सब्जी मंडी में औचक जांच होने की खबर सामने आई है। सचिन मार्केट कमेटी हरिंदर सिंह गिल द्वारा शनिवार की सुबह अपनी टीम के कर्मचारियों सहित सब्जी मंडी में एक दर्जन के करीब फर्मों की औचक जांच करते हुए उनके बही खातो को कब्जे में लेने की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है l
मामले संबंधी जानकारी देते हुए सचिन हरिंदर सिंह ने बताया कि उक्त कार्रवाई को गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दिया गया है जिसमें सब्जी मंडी, टमाटर मंडी, प्याज मंडी और फ्रूट मंडी की कई फर्मों का रिकॉर्ड कब्जे में लिया गया है। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि विभागीय जांच के दौरान कुछ फर्मों द्वारा मार्केट कमेटी के राजस्व की चोरी की जा रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि जांच के बाद आरोपी पाई जाने वाली फर्मों के संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माने सहित मार्केट फीस की वसूली की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

