पंजाब की तहसील में मुख्य सचिव का औचक दौरा, तहसीलदार को किया सस्पेंड

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 04:20 PM (IST)

लुधियाना : ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पूर्वी सब-रजिस्ट्रार कार्यालय के पूर्व तहसीलदार रणजीत सिंह को लुधियाना में बैठकर जगराओं की रजिस्ट्री करने के आरोप में शिकायत मिलने के बाद निलंबित कर दिया गया, जिसके बाद पंजाब के मुख्य सचिव (एफ.सी.आई.) अनुराग वर्मा ने उन्हें निलंबित कर दिया। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पूर्वी उप पंजीयक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

PunjabKesari

चेकिंग के दौरान अनुराग वर्मा ने सोमवार को तहसील में हुई सभी रजिस्ट्रियों की जांच की तथा तहसील में मौजूद लोगों से पूछताछ की है। मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने तहसील में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जांची, जिसके बाद उन्होंने तहसील में रजिस्ट्री कराने आए लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ की। अनुराग वर्मा ने बताया कि आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां के निर्देश पर पूर्वी सब रजिस्ट्रार कार्यालय में जांच की गई ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि तहसील में किसी भी व्यक्ति ने निर्धारित राशि से अधिक पैसा नहीं लिया है। लोग चार्ज नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का सख्त निर्देश है कि तहसीलों को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाए तथा लोगों को सभी सुविधाएं प्रदान की जाएं, ताकि जिस तरह से पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब बनाने का एलान किया है, उसे जमीनी स्तर पर पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि आज तहसील में आम जनता के साथ-साथ कानूनी समुदाय से भी अनेक सुझाव लिए गए हैं, जिससे तहसील के प्रबंधन को और अधिक बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने बताया कि पूर्वी तहसील में रजिस्ट्री कराने वाले लोगों में जमीन विक्रेता व क्रेता का मोबाइल नंबर के साथ ही उनके हस्ताक्षर भी एकत्रित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने फर्द केंद्र का निरीक्षण भी किया, जिसमें उन्होंने लोगों को उनकी जमीनों की फर्द उपलब्ध करवाने के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों से भी बातचीत की। इस अवसर पर उनके साथ डिप्टी कमिश्नर लुधियाना जतिंदर जोरवाल, सब रजिस्ट्रार पूर्वी परमपाल सिंह, आरसी हरीश कुमार, रीडर शिव महाजन, अर्जन कुमार आदि उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News