सुषमा स्वराज की मौत के साथ टूटी कई लोगों की उम्मीदें

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2019 - 05:35 PM (IST)

फरीदकोट (जागतार): भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गईं। राजकीय सम्मान के साथ उनका लोधी रोड स्थित विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया। 

PunjabKesari
सुषमा के चाहने वाले लोगों से उनकी मौत का दुख देखा नहीं जा रहा। उनसे कई लोगों को खास उम्मीदें थी, ऐसी ही एक उम्मीद फरीदकोट के एक नौजवान अमरीक सिंह को भी थी। दरअसल, उसके पिता 1971 की लड़ाई में बंदी बनाए जाने के बाद पाक की कोट लखपत जेल में बंद हैं, जिनकी रिहाई के संबंध में वह सुषमा से कई बार मिले थे। 
PunjabKesari
अमरीक ने बताया कि कई बार उन्होंने पिता की रिहाई करवाने की कोशिश करने का पूरा भरोसा भी दिया था लेकिन उनके निधन से यह उम्मीद अधूरी ही रह गई। गौरतलब है कि सुषमा स्वराज का मंगलवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह 67 वर्ष की थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News