दुबई से आया कोरोना का संदिग्ध मरीज
punjabkesari.in Friday, Mar 20, 2020 - 11:29 AM (IST)
बरनाला(विवेक सिंधवानी, गोयल): पूरे संसार में कोरोना वायरस की बीमारी फैली हुई है। भारत में भी इस बीमारी ने अपने पांव पसार लिए हैं। अब तक जिला बरनाला में 4 संदिग्ध मरीज कोरोना वायरस के सामने आ चुके हैं, जिनमें 3 की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। चौथा मरीज आज ही सिविल अस्पताल बरनाला में दाखिल किया जा चुका है। यह नौजवान दुबई से 7 मार्च को अपने गांव ठुलीवाल में आया था। इससे पहले दुबई में भी उसको डाक्टरों की निगरानी में रखा जा चुका है। इस मरीज को खांसी है।
इस समय पूरे देश में इस बीमारी से लड़ने के लिए पुख्ता प्रबंध करने के दावे सरकार द्वारा किए गए हैं। पंजाब सरकार द्वारा भी इस बीमारी से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध करने के दावे किए गए हैं, परंतु बरनाला में इस बीमारी से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए। यहां तक कि जिले का अस्पताल होते हुए भी यहां एक भी वैंटीलेटर नहीं है, जबकि गंभीर हालत के कोरोना वायरस के मरीजो को वैंटीलेटर की जरूरत होती है। इस कारण जिला हैल्थ विभाग के कोरोना वायरस की बीमारी से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध करने की पोल खुलती है।