बठिंडा में देर रात देखे गए संदिग्ध व्यक्ति, हाई अलर्ट

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2019 - 10:06 AM (IST)

बठिंडाः बठिंडा में देर रात संदिग्ध लोगों को देखे जाने के बाद पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया, जिसके बाद शहर में कई जगहों पर नाके लगाकर वाहनों की चैकिंग की गई। 

जानकारी के अनुसार कश्मीर मामले को लेकर पाकिस्तान की तरफ से कोई भी आतंकवादी हमला होने की सूचना पर पहले से ही कई राज्यों में हार्इ अलर्ट है। बठिंडा में माईसखाना मेला भी चल रहा है। शहर में देर रात कुछ संदिग्ध लोगों ने मित्तल मॉल के नजदीक के टैक्सी किराए पर ली और खुद को फिल्म की शूटिंग करने वाला बताया। 

उक्त लोग नहर ग्रीन सिटी किला से होते हुए टैक्सी को बीच रास्ते में ही छोड़ कर चले गए। जानकारी मिलते ही पुलिस ने टैक्सी को जब्त कर उक्त लोगों की तलाश शुरू कर दी। एस.एस.पी. डा.नानक सिंह का कहना है कि संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना मिलने के बाद शहर में नाकाबंदी की गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News