Punjab में एक बार फिर दिखे संदिग्ध व्यक्ति, पुलिस छावनी में तबदील हुआ ये इलाका
punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2024 - 07:23 PM (IST)
बमियाल/दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): सीमावर्ती क्षेत्र बमियाल सेक्टर के आसपास संदिग्ध लोगों के देखे जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। आज एक बार फिर बमियाल अंतर्गत रामकलमा गांव में बीती रात एक महिला और एक युवक द्वारा 4 संदिग्ध लोगों को देखे जाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बमियाल से ठीक 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव रमकालमा में बीती रात कमला देवी और अभिशेक नाम के युवक ने अपने घर के अंदर से गली में करीब 4 संदिग्ध लोगों को घूमते हुए देखने का दावा किया है।
महिला कमला देवी और अभिषेक द्वारा बताया जा रहा है कि उन्होंने भारतीय सेना की वर्दी के साथ कार्गों पजामे डाले हुए थे और इसके साथ ही जंगल बूट डाले हुए थे। उनका दावा है कि यह घटना रात करीब 12 बजे की है और कमला देवी और अभिषेक कुमार ने सुबह करीब 7 बजे पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सीमावर्ती गांव रामकलमा का पूरा इलाका अचानक पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। इस मौके पर स्वैट टीम, कमांडो टीम, एएसओजी टीम, सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस की पूरी फोर्स समेत आला अधिकारी इस गांव में पहुंचे।
एसएसपी पठानकोट के छुट्टी पर होने के कारण गुरदासपुर के एसएसपी हरीश कुमार दायमा को अस्थायी तौर पर कार्यभार सौंपा गया था। एसएसपी हरीश कुमार दायमा खुद इस गांव में पहुंचे और कमला देवी और अभिषेक कुमार से विशेष बातचीत करने के बाद तुरंत ड्रोन से तलाश करने के आदेश दिए। इसके अलावा, सभी बलों द्वारा एक बड़ा तलाशी अभियान चलाया गया। इसके साथ ही विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कमला देवी और अभिषेक कुमार से लगातार पूछताछ करते दिखे। जानकारी के अनुसार अभिषेक कुमार ने बताया कि करीब 11 बजे गेट पटकने की आवाज आई, लेकिन गली में कोई नहीं दिखा। उसके बाद करीब 12 बजे गली से आवाज आई और देखते ही देखते गली से करीब 4 लोग गुजरते दिखे जो पास के खेतों की ओर चले गए।
अभिषेक के मुताबिक उन्होंने सुबह पुलिस को सूचना दी ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा सर्ज अभियान चलाया जा रहा था। इस मौके पर जब एसएसपी गुरदासपुर हरीश कुमार दायमा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को लेकर इलाके में पहले से ही पुलिस पार्टियां पूरी तरह से तैयार हैं और अगर किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के बारे में कोई सूचना मिलती है तो तुरंत लोगों से शेयर करना सुनिश्चित करें। अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचना दें। बाकी पुलिस पार्टियां पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here