Suwidha Center में आने वाले लोगों को अब घर बैठे मिलेगी ये सुविधा

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 02:33 PM (IST)

मालेरकोटला: सेवा केन्द्रों में सेवाएं लेने के लिए आने वाले आम नागरिकों की भीड़ को मुख्य रखते हुए  प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा  आनलाइन टोकन सिस्टम शुरू कर दिया गया है। उक्त जानकारी सहायक कमिश्नर गुरमीत कुमार ने दी है।  जिस तहत जिले के आम लोग अपने घर बैठे ही https://connect.punjab.gov.in/ पर जाकर आनलाइन टोकन प्राप्त कर सकते हैं। 

इसके अलावा आफ लाइन टोकन सेवा केन्द्रों में पहुंचकर लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आनलाइन टोकन सिस्टम प्रणाली के लागू होने से काम में और तेजी  तथा पारदर्शिता आएगी। सेवा केन्द्रों में काम करवाने वाले नागरिक अब आनलाइन तथा आफ लाइन दोनों तरीकों से टोकन प्राप्त कर सकेंगे। आनलाइन टोकन नागरिक काम करवाने वाले दिन या फिर अगले दिन का भी प्राप्त कर सकेंगे तथा एक मोबाइल से एक दिन में अधिक से अधिक पांच टोकन जनरेट हो सकेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News