स्वच्छ भारत मिशन: पंजाब के गांवों में गंदे पानी के प्रबंधन हेतु 140.25 करोड़ रुपए जारी

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 03:05 PM (IST)

होशियारपुर: गांवों की नुहार बदलने के मकसद और राज्य को रंगला पंजाब बनाने के लक्ष्य को पूरा करने की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए पंजाब सरकार ने जल सप्लाई और सैनिटेशन विभाग को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत तरल अवशेष के प्रबंधन, खास तौर पर छप्पड़ों में जा रहे गंदे पानी के प्रबंधन के लिए कुल 140.25 करोड़ रुपए जारी किए हैं। इस राशि में से करीब 103 करोड़ रुपए भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने जारी किए हैं। यह राशि पंजाब के 2950 गांवों में खर्च की जाएगी।

इस संबंधी जानकारी देते हुए जल सप्लाई और सैनिटेशन मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने बताया कि गांवों में गंदे पानी के प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 140.25 करोड़ रुपए जारी किये हैं जिससे गंदे पानी की निकासी और तरल अवशेष को प्रभावशाली तरीके के साथ संभाला जा सके। उन्होंने बताया कि इस राशि से सभी 23 जिलों के 2950 गांवों को कवर किया जा रहा है जिससे गांवों में साफ-सफाई और गंदे पानी का सार्थक तरीके से प्रबंधन किया जा सके।

उन्होंने बताया कि अमृतसर जिले के 288 गांवों को 11.84 करोड़ रुपए, बरनाला के 89 गांवों को 8.66 करोड़ रुपए, बठिंडा के 226 गांवों को 10.50 करोड़ रुपए, फरीदकोट के 35 गांवों को 5. 28 करोड़ रुपए और फतेहगढ़ साहिब के 42 गांवों को 1.27 करोड़ रुपए की राशि तरल अवशेष के प्रबंधन के लिए दी गई है। इसी तरह फाजिल्का के 57 गांवों को 6.49 करोड़ रुपए, फिरोजपुर के 44 गांवों को 1.22 करोड़ रुपए, गुरदासपुर के 604 गांवों को 10.32 करोड़ रुपए, होशियारपुर के 89 गांवों को 2.83 करोड़ रुपए, जालंधर के 107 गांवों को 3.80 करोड़ रुपए, कपूरथला के 73 गांवों को 1.58 करोड़ रुपए और लुधियाना के 196 गांवों को 8.63 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।

जिम्पा ने बताया कि उधर मालेरकोटला के 78 गांवों को 3.12 करोड़ रुपए, मानसा के 126 गांवों को 9.97 करोड़ रुपए, मोगा के 99 गांवों को 12.11 करोड़ रुपए, मोहाली के 71 गांवों को 2.20 करोड़ रुपए, मुक्तसर के 40 गांवों को 8.84 करोड़ रुपए, नवांशहर के 44 गांवों को 75.63 लाख रुपए, पठानकोट गांवों को 2.38 करोड़ रुपए, पटियाला के 149 गांवों को 2.38 करोड़ रुपए, पटियाला के 149 गांवों को 4.44 करोड़ रुपए, रोपड़ के 81 गांवों को 1.63 करोड़ रुपए, संगरूर के 139 गांवों को करीब 9.59 करोड़ रुपए और तरनतारन के 215 गांवों को 12.71 करोड़ रुपए दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए भरपूर कोशिशें कर रही है और साफ पीने योग्य पानी की सप्लाई के साथ-साथ तरल और ठोस अवशेष के प्रबंधन की तरफ खास ध्यान दे रही है जिससे राज्य के गांवों को आदर्श गांव बनाया जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News