पटियाला से जीप चला सिंघू बॉर्डर पहुंची 62 वर्षीय महिला किसान, तापसी पन्नू भी हुई Fan

punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2020 - 05:35 PM (IST)

मुंबई (ब्यूरो): दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। किसान एकता मोर्चा के हैंडल से एक तस्वीर शेयर की गई है, जोकि किसान आंदोलन के बारे में ट्विटर पर लगातार अपडेट्स देती आ रही है। इस तस्वीर में 62 वर्षीय मनजीत कौर को दिखाया गया है, जो खुद किसान लहर में शामिल होने के लिए एक जीप में पहुंची हैं। 

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया दी है। किसान एकता मोर्चा ने ट्विटर पर इस तस्वीर को सांझा किया और लिखा, 62 वर्षीय बुजुर्ग मनजीत कौर खुद पंजाब के पटियाला से सिंघू बॉर्डर में हिस्सा लेने के लिए पहुंची हैं। तापसी पन्नू ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह तस्वीर शेयर की और लिखा, 'चक दे फट्टे।'

PunjabKesari

गौरतलब है कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरिंदर तोमर ने मंगलवार को किसान आंदोलन के बारे में कहा कि दो दिन पहले किसान संगठन को एक पत्र भेजा गया था। सरकार किसान संगठन के साथ खुले मन से बात करनी चाहिए। अगर किसान बात करना चाहते हैं तो तारीख निर्धारित करें और हमें बताएं कि वह बातचीत के लिए तैयार हैं। सरकार की नीयत स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि किसान भाई हमारी नीयत को समझेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News