हथियारों के बल पर युवती से की छेड़छाड़, मामला दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2017 - 11:02 AM (IST)

पठानकोट/सुजानपुर(शारदा, हीरा लाल): सुजानपुर पुलिस ने एक लड़की से छेडख़ानी के आरोप में गांव के ही एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी हरकृष्ण सिंह ने बताया कि गांव अजीजपुर निवासी युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शुक्रवार रात को वह अपने घर में अपनी बहन के साथ एक कमरे में सोई हुई थी जबकि उसकी मां बरामदे में सोई हुई थी। रात को लगभग 12 बजे गांव का एक युवक दिलबाग उनके घर की दीवार को फांद कर कमरे में दाखिल हो गया।
उसके हाथ में हथियार भी था। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती सोई हालात में ही उक्त युवक उसके साथ छेडख़ानी करने लगा। अचानक नींद खुलने पर उसने जब शोर मचाया तो युवक दीवार फांद कर भाग गया। थाना प्रभारी ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर दिलबाग सिंह निवासी अजीजपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की धरपकड़ हेतु पुलिस छापेमारी कर रही है।