बीच सड़क डीजल से भरा टैंकर पलटा, मदद करने के बजाय लोगों ने मचा दी लूट
punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 04:48 PM (IST)

आनंदपुर साहिब (चौवेश लटावा): जिला रूपनगर के आनंदपुर साहिब-गढ़शंकर मार्ग पर झाज चौक टी-प्वाइंट पर एक टैंकर पलट गया। टैंकर डीजल से भरा हुआ था और पेट्रोल पंप पर सप्लाई के लिए जा रहा था। टैंकर पलटते ही लोगों ने टैंकर पर सवार लोगों को बचाने में उतनी उदारता नहीं दिखाई, जितनी बाल्टियों और कनस्तरों में तेल भरकर ले जाने में दिखाई।
टैंकर के पलटते ही टंकी का ऊपरी ढक्कन लीक हो गया। उसमें से तेल रिसने लगा। तेल बहता देख लोग बाल्टियां, कैन-ड्रम और जो कुछ भी हाथ लग सकता था, लेकर तुरंत टैंकर पर पहुंच गए। लोग खड़े होकर तेल भरने लगे। फ्री में कुछ भी दे दो, इसके लिए लोगों को अपनी जान की भी परवाह नहीं है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here