तारक मेहता के "जेठालाल" ने कर दिया कमाल, 45 दिनों में...

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 10:20 PM (IST)

पंजाब डेस्कः  टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह एक्टिंग नहीं, बल्कि फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन है। जी हां, जेठालाल ने ऐसा कमाल कर दिया है, जिसे देख फैंस भी हैरत में पड़ गए है। 

PunjabKesari

दरअसल, दिलीप जोशी (57) ने 16 किलो वजन सिर्फ 45 दिनों में कम करके हर तरफ हलचल मचा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  दिलीप जोशी ने किसी जीम में अपना पसीना नहीं बहाया और न ही किसी तरह की एक्सट्रीम डाइट की है, बल्कि उन्होंने सिंपल फिटनेस दिनचर्या को पूरी तरह से दौड़ने पर केंद्रित रखा। 

दिलीप जोशी का कहना है कि 1992 की गुजराती फिल्म 'हुन हुंशी हुंशीलाल'से प्रेरणा लेते हुए उन्होंने अपना वजन कम किया। इसके लिए रोजाना 45 मिनट दौड़ने का मन बनाया और  करीब डेढ महीने में 16 किलो वजन कम करके दिखा दिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News