विवाहिता पर पति ने लगाए संगीन आरोप, मामला कर देगा हैरान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 05:06 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा): चंडीगढ़ पुलिस ने अदालती रिकार्ड से छेड़छाड़ करने और फर्जी दस्तावेज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में पेश करने के आरोप में बठिंडा की वीर कालोनी निवासी एक विवाहिता के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई विवाहिता के पति करण जिंदल निवासी सेक्टर-5 पंचकूला की शिकायत पर की है।

थाना नार्थ चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले में बीएनएस एक्ट 2023 की धारा 336(2) और 340(2) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी आशंका जताई जा रही है। शिकायत के मुताबिक आरोपी विवाहिता आंचल गुप्ता ने अपने पिता सुरेश गुप्ता और अन्य लोगों के साथ मिलकर अदालती दस्तावेजों में छेड़छाड़ की। इन दस्तावेजों को बाद में हाईकोर्ट में दाखिल किया गया, ताकि धोखाधड़ी और अनुचित लाभ लिया जा सके।

पति का आरोप

शिकायतकर्ता करण जिंदल ने बताया कि उसका विवाह 17 नवंबर 2015 को आंचल गुप्ता से हुआ था और अक्टूबर 2018 में बेटी शानवी का जन्म हुआ। 22 जुलाई 2022 को आंचल बच्ची के साथ मायके चली गई और इसके बाद ससुराल परिवार पर दबाव बनाने के लिए झूठे मुकदमे दर्ज करवाने लगी।

आरोप है कि आंचल गुप्ता और उसके पिता ने मुकदमेबाजी खत्म करने के लिए 2.85 करोड़ रुपये के समझौते का प्रस्ताव रखा। इसमें से 1 करोड़ रुपये का भुगतान आपसी तलाक की याचिका दायर करते समय करना तय हुआ था। 6 फरवरी 2024 को बठिंडा फैमिली कोर्ट में दायर तलाक याचिका पर पहले बयान दर्ज कराए गए और 1.10 करोड़ रुपये का भुगतान (45 लाख डीडी, 55 लाख नकद व 10 लाख अतिरिक्त) किया गया।

इसके बाद अदालत ने दूसरा बयान दर्ज करने के लिए 4 सितंबर 2024 की तारीख तय की, लेकिन आरोपित विवाहिता हाजिर नहीं हुईं। बाद में 30 सितंबर 2024 को उन्होंने अपने पिता के साथ अदालत में आकर छह महीने की 'कूलिंग ऑफ' अवधि बढ़ाने का आवेदन दे दिया।

इसके बावजूद 18 अक्टूबर 2024 को आंचल गुप्ता ने हाईकोर्ट में एक स्थानांतरण आवेदन दायर किया, जिसमें कथित रूप से फर्जी और छेड़छाड़ किए हुए दस्तावेज पेश किए गए। इस पर कोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया और जांच के बाद पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए।

पुलिस की कार्रवाई

चंडीगढ़ थाना नार्थ पुलिस ने शिकायत और कोर्ट के आदेशों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News