तरनतारन उपचुनाव से पहले बड़ा एक्शन! तीन पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 08:59 PM (IST)
पंजाब डैस्क : पंजाब राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर विधानसभा क्षेत्र तरन तारन में ड्यूटी पर तैनात दो डीएसपी और एक थाना प्रभारी का तबादला कर दिया गया है। गुरुवार को जारी हुए आदेशों के बाद इन पुलिस अधिकारियों को चंडीगढ़ मुख्यालय (Headquarters) भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह तबादला शिअद (बादल) द्वारा चुनाव आयोग को दी गई शिकायत के बाद किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, तरन तारन विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उपचुनाव के मद्देनज़र जहां विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता और पार्टी अध्यक्ष चुनाव प्रचार में जुटे हैं, वहीं शिअद बादल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब राज्य चुनाव आयोग को शिकायत दी थी। शिकायत में कहा गया था कि जिले में तैनात डीएसपी (डी) सुखबीर सिंह, डीएसपी सब-डिवीजन तरनतारन जगजीत सिंह और थाना झब्बाल के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर गुरदीप सिंह लंबे समय से इसी विधानसभा क्षेत्र में तैनात हैं, इसलिए इन्हें बदला जाना चाहिए।

इस शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने डीजीपी गौरव यादव को इन अधिकारियों को तत्काल स्थानांतरित करने के आदेश जारी किए। इसके बाद डीजीपी गौरव यादव ने गुरुवार शाम तीनों पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया और उन्हें चंडीगढ़ मुख्यालय में तैनात कर दिया गया है।
गौरतलब है कि तरन तारन विधानसभा सीट को आगामी उपचुनाव में सबसे “हॉट सीट” माना जा रहा है। इसी कारण चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कड़े दिशा-निर्देश और प्रबंध जारी किए हैं।


