तरसेम भिंडर ने सम्भाला improvement ट्रस्ट के चेयरमैन का चार्ज

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 08:15 PM (IST)

लुधियाना (हितेश/विक्की) : Improvement ट्रस्ट के चेयरमैन तरसेम भिंडर ने बुधवार को चार्ज सम्भाल लिया। इस दौरान उनके साथ वित्त मंत्री हरपाल चीमा, लोकल बॉडीज मंत्री इंद्रबीर निज्जर, पी.डब्ल्यू.डी. मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. के अलावा विधायक भोला ग्रेवाल, मदन लाल बग्गा, अशोक पराशर, गुरप्रीत गोगी, कुलवंत सिद्धू, आम आदमी पार्टी के महासचिव हरचंद सिंह बरसट, चेयरमैन अमनदीप मोही, सुरेश गोयल मुख्य रूप से मौजूद थे। 

भिंडर ने कहा कि इस संस्थान का काम अपने नाम के अनुरूप Improvement करके लोगों के बीच ट्रस्ट बनाना है, लेकिन पिछले समय दौरान नेताओं व अधिकारियों ने इसके बिल्कुल उल्ट काम किया और अपनी Improvement पर जोर दिया, जिससे लोगों का ट्रस्ट खत्म हो गया, जिसके मद्देनजर इस संस्थान के जरिए Improvement करने के साथ लोगों का ट्रस्ट बहाल करने पर फोकस किया जाएगा भिंडर ने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार के एजैंडे के मुताबिक Improvement ट्रस्ट में करप्शन को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति लागू होगी और पिछले समय दौरान नेताओं व अधिकारियों ने जो भी घोटाले किए गए हैं, उनको उजागर कर कार्रवाई की जाएगी। भिंडर ने कहा कि improvement ट्रस्ट में रुके हुए कार्य आज से ही शुरू किए जाएंगे और लोगों को राहत देने के लिए रोजाना फैसले किए जाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News