मोदी,शाह के फैसलों से देशद्रोही, संकीर्ण मानसिकता को मुंहतोड़ जवाब मिला : चुघ

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2019 - 08:39 AM (IST)

अमृतसर(कमल): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाना, लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश घोषित करना व जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की घोषणा को भारतीय राजनीति का स्वर्णिम दिन बताया। उन्होंने इस निर्णय को भाजपा के एक विधान, एक निशान, एक प्रधान के संकल्प के अनुरूप बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व एन.डी.ए. की पूरी कैबिनेट का आभार प्रकट किया। 


चुघ ने कहा कि मोदी सरकार ने धारा 370 हटाकर जम्मू-कश्मीर की जनता को देश की मुख्य धारा से जोडऩे का ऐतिहासिक कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि मोदी, शाह की जोड़ी के 5 फैसलों के पंच से देशद्रोही, राष्ट्र विरोधी, संकीर्ण मानसिकता को मुंहतोड़ जवाब मिला है।इस अवसर पर तरुण चुघ ने कार्यालय में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ढोल की थाप पर भंगड़ा डाला, आतिशबाजी करके उनका मुंह मीठा करवाया गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News