कैप्टन ने करोड़ों परिवारों को स्वास्थ्य लाभ से वंचित रखने का किया पाप : चुघ

punjabkesari.in Friday, Sep 28, 2018 - 08:53 AM (IST)

अमृतसर(कमल): भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पहली किस्त में देश के 50 करोड़ लोगों को 5 लाख का स्वास्थ्य लाभ देने की योजना शुरू करने का स्वागत करते हुए कहा कि दुर्भाग्य है कि पंजाब की कैप्टन अमरेंद्र सिंह सरकार ने करोड़ों परिवारों को 5 लाख के स्वास्थ्य लाभ से वंचित रखने का पाप किया है।

पंजाब प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल नहीं हुआ था जिसका नुक्सान अब की बरसात की त्रासदी में पंजाब को झेलना पड़ रहा है।चुघ ने कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की सरकार को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की जन हितैषी योजनाओं को पंजाब में लागू न किया तो अगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News