तरुण चुघ ने घेरी AAP सरकार, CM मान और केजरीवाल को लेकर कही ये बातें
punjabkesari.in Friday, Sep 16, 2022 - 07:50 PM (IST)

चंडीगढ़: बीजेपी नेता तरुण चुघ ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान पंजाब और दिल्ली सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ऑपरेशन लॉटस के नाम पर चाल चल रही है। चुघ ने कहा कि अगर पंजाब सरकार के विधायकों को खरीद को लेकर कोई धमकी या फोन आया है तो उसे लोगों के सामने सार्वजनिक किया जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए भाजपा पर झूठा आरोप लगा रही है। बीजेपी सरकार कभी भी खरीदने-बेचने का काम नहीं कर सकती। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है और उसने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया।
माइनिंग को लेकर पंजाब सरकार फेल हो गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में माइनिंग माफिया, केबल माफिया, परिवहन माफिया बढ़ चुके हैं। सरकारी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है कि राज्य की नौकरशाही इस्तीफा दे रही है। केजरीवाल के बारे में बोलते हुए चुघ ने कहा कि केजरीवाल सिर्फ वोट के लिए गुजरात में चाल चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली के लोगों का हाल नहीं पूछते। केजरीवाल जनता से झूठे वादे कर सरकार बनाना चाहते हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान के जर्मनी दौरे के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भगवंत मान पंजाब के लोगों के पैसे लेकर जर्मनी गए हैं और बी.एम.डब्ल्यू. के बारे में झूठ बोलकर लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। आबकारी नीति के बारे में बात करते हुए चुघ ने कहा कि दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह के भाजपा में शामिल होने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने कैप्टन और ढींडसा की पार्टियों के साथ मिलकर पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ा था और उनका गठबंधन भविष्य में भी जारी रहेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में कार्यक्रम चलाने जा रही है, जिसके तहत 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here