दशहरे पर मोदी के पुतले जलाए जाने पर भाजपा नेता को आया गुस्सा, कैप्टन पर दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 06:58 PM (IST)

चंडीगढ़/नई दिल्लीः दशहरे के मौके पर पंजाब में कुछ स्थानों पर रावण की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले जलाए जाने की घटनाओं को भाजपा ने कैप्टन अमरेन्द्र सिंह का खेल करार दिया है। भाजपा के सीनियर नेता तरुण चुघ का कहना है कि ऐसी घटनाओं से पंजाब सरकार राज्य का माहौल खराब करना चाहती है। चुघ ने कहा कि पंजाब में एक तरफ जहां नवजोत सिद्धू ने बगावत की है, वहीं प्रताप सिंह बाजवा ने विरोधी रुख अपनाया है, ऐसे में कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के लिए राजनीतिक संघर्ष चल रहा है और अपने मालिकों को खुश करने के लिए कैप्टन द्वारा पंजाब में ऐसा खेल खेला जा रहा है। चुघ ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में इन घटनाओं को अंजाम दिया गया है, लिहाजा इसमें शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि पंजाब में रामायण का बहुत ऊंचा स्थान और इस पवित्र दिन को अपनी गंदी सियासत के लिए इस्तेमाल करना गलत है। चुघ ने कहा कि भारत की 135 करोड़ की जनता को इस बात से गहरी चोट पहुंची है कि हजारों सालों से चलती आ रही परंपरा को राजनीति में इस्तेमाल करने की कोशिश की गई है। इसलिए किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News