गुरुबाणी प्रसारण गुरु मर्यादा से जुड़ा विषय, सिखों के धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप से बचे ''आप'' सरकार : चुघ

punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2023 - 09:22 PM (IST)

चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि गुरुबाणी के प्रसारण के विषय में मुख्यमंत्री धार्मिक मामलों में सीधे हस्तक्षेप कर रहे है, वहीं गुरबाणी प्रसारण का राजनीतीकरण नहीं होना चाहिए। श्री हरिमंदर साहिब का प्रबंधन सिखों द्वारा चुनी हुई संस्था एसजीपीसी द्वारा संचालित किया जाता है। सरकारों को इसमें हस्तक्षेप से बचना चाहिए।

चुघ ने कहा कि एसजीपीसी पिछले कई वर्षों से श्री हरिमंदर साहिब से गुरबाणी के प्रसारण की व्यवस्था देख रही है। भगवंत मान सरकार इसके प्रसारण के लिए विधानसभा में एक नया प्रस्ताव पेश करने से पहले सिखों की मिनी संसद के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंद्र सिंह धामी सहित तख्त साहिबान के जत्थेदारों के साथ का संपर्क करे। ताकि गुरुबाणी प्रसारण में जो कमी है उस पर चर्चा की जा सके।

चुघ ने कहा कि 'आप' सरकार को याद रखना होगा की श्री दरबार साहिब से गुरुबाणी का प्रसारण करने में सिख मर्यादायों में थोड़ी सी चूक, संगत की भावनाओं को जहां ठेस पहुंचा सकती है। चुघ ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान नया एक्ट लागू कर सिखों के धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप कर उन्हे भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। चुघ ने 'आप' की भगवंत मान सरकार पंजाब की तरक्की पर ध्यान दें। सरकार लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम करे, न कि धार्मिक मामलों में उलझ कर प्रदेश की स्थायी शांति के लिए कोई नई चुनौती पैदा करे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News