शिक्षा मंत्री की कोठी के पास अध्यापकों ने खेल मंत्री को घेरा,धक्का-मुक्की दौरान अध्यापक नेता बेहोश

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 09:28 AM (IST)

संगरूर(बेदी, हरजिन्द्र): अध्यापक यूनियन की तरफ  से मक्खन सिंह तोलावाल के नेतृत्व में अनिश्चित समय के लिए विजयइंद्र सिंगला की कोठी के घेराव दौरान रोड जाम कर पंजाब सरकार और शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस प्रदर्शन दौरान खेल मंत्री सिंगला की कोठी में पहुंचे हुए थे। अध्यापकों की तरफ  से कोठी के सभी रास्तों को बंद कर दिया गया।इस मौके पर अध्यापक नेता मक्खन सिंह तोलावाल पुलिस की धक्का-मुक्की में बेहोश होकर धरती पर गिर पड़े। इसके बाद भी अध्यापकों का धरना जारी रहा।

PunjabKesari

अध्यापकों ने कहा कि जब तक शिक्षा मंत्री लिखित रूप में उनकी मांगें माने जाने का भरोसा नहीं देंगे, तब तक धरना जारी रहेगा।संगरूर में खेल का उद्घाटन करने पहुंचे खेल मंत्री ने प्रदर्शन दौरान उनकी मांगों को 16 सितम्बर की कैबिनेट मीटिंग में पूरा करने का भरोसा दिया परंतु 16 सालों से परेशान अध्यापकों ने खेल मंत्री की गाड़ी घेर कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर पुलिस मुलाजिमों ने सड़क पर महिला अध्यापकों से धक्का-मुक्की की। इस प्रदर्शन दौरान बेशक पुलिस प्रशासन मुस्तैद था परंतु पुलिस और अध्यापकों के बीच धक्का-मुक्की होने पर अध्यापकों के गुस्से को देखते हुए खेल मंत्री को वापस विजयइंद्र सिंगला की कोठी की तरफ  मुडना पड़ा। इस मौके पर यूनियन के नेताओं ने सड़क जाम कर धरना लगा दिया और कहा कि कैबिनेट मीटिंग में होने वाले फैसले को देखते हुए धरना जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News