अब ज्यादा छुट्टियाँ नहीं लेंगे अध्यापक, जाने वजह ....

punjabkesari.in Saturday, Oct 24, 2020 - 10:24 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा नवंबर और दिसंबर महीने में अध्यापकों द्वारा ली जाने वाली कैजुअल लीव्स (सामान्य छुट्टी) के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों में कहा गया है कि अक्सर देखने में आता है कि बहुत सारे स्कूल स्टाफ द्वारा अपनी छुट्टियां खत्म करने के उद्देश्य साल के अंत अर्थात नवंबर और दिसंबर महीने में अक्सर ज्यादा छुट्टियां ली जाती हैं। जबकि इन महीनों के दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई का जोर होता है। ऐसे में स्कूल स्टाफ द्वारा नवंबर और दिसंबर महीने में ज्यादा कैजुअल लीव (सामान्य छुट्टी) लेने के कारण जहां स्कूल का प्रबंध चलाने में परेशानी आती है वहीं विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान भी होता है। विद्यार्थियों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने अंतर्गत आते स्कूलों में काम कर रहे स्कूल स्टाफ को निर्देश दें कि वह नवंबर और दिसंबर महीने के दौरान प्रति महीना 2 से अधिक छुट्टियां लेने से संकोच करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Aacharya Kamal Nandlal

Recommended News

Related News