Punjab : राजस्व विभाग का तकनीकी सहायक 35,000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2024 - 08:28 PM (IST)

पटियाला/सनौर  : पंजाब विजीलेंस ने आज बरनाला जिले के मेहल कलां के तहसीलदार के कार्यालय में तकनीकी सहायक के पद पर तैनात कुलबीर सिंह को 35,000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। राज्य विजीलेंस ब्यूरो के आधिकारिक प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला शहर मेहल कलां निवासी संजय सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उपरोक्त आरोपी ने संबंधित हलका पटवारी हरदेव सिंह के माध्यम से नायब तहसीलदार मेहल कलां से रजिस्ट्री करवाने के लिए 40,000 रुपये की मांग की थी। 

यह भी पढ़ें :  Weather Alert : Punjab में फिर से बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद पटियाला रेंज की विजीलेंस ब्यूरो टीम ने जाल बिछाया और उक्त आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जब वह दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 35,000 रुपए की रिश्वत ले रहा था। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन विजीलेंस ब्यूरो रेंज पटियाला में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और जांच के दौरान अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News