नेत्रहीनो के लिए टेकनालॉजी ने खोले पढ़ने-लिखने के रास्ते, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2024 - 12:11 PM (IST)

जालंधरः हंस राज महिला महा विद्यालय के आई.टी. कान्फ्रेंस हॉल में सक्षम पंजाब संस्था द्वारा दिनांक 28/08/2024 से तीन दिवसीय विशेष मोबाइल और टेब ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है। जिसमें नेत्रहीन छात्र-छात्राओं को सक्रीन रिडर साफ्टवेयर के प्रयोग से टच सक्रीन वाले मोबाइल फोन और टेब को पढ़ने-लिखने के लिए एक टूल के रुप में प्रयोग करने का समुचित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

PunjabKesari

इस ट्रेनिंग वर्कशॉप में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, तथा उत्तर-प्रदेश के दूर-दूर के शहरों से 26 प्रतिभागी ट्रेनिंग ले रहे है। सक्षम पंजाब की जनरल सेक्रेटरी दीपिका सूद अपनी पूरी टीम तथा एच.एम. वी. के सटाफ और विद्यार्थियों के सहयोग से इस ट्रेनिंग का सफल संचालन कर रही है। सक्षम दिल्ली से आए ट्रेनर श्री कृष्ण तथा पंजाब सक्षम के ट्रेनर श्री अभिषेक मिलकर इस विशेष ट्रेनिंग को सम्पन्न कर रहे है। निश्चित रुप से इस तरह की ट्रेनिंग नेत्रहीनों के जीवन में विद्या का प्रकाश करके समाज के लिए अपनी भूमिका निभाने हेतू उन्हे सक्षम बना देगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News