मोहाली जा रहे तीन दोस्त भीषण हादसे का हुए शिकार, दो की मौत
punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 02:05 PM (IST)

मोरिंडा (धीमान): मोरिंडा सरहिंद रोड के नजदीक हुए एक भयानक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार 2 नौजवानों की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप में जख्मी हो गया। जख्मी नौजवान को लोगों ने सरकारी अस्पताल मोरिंडा भेजा। मोरिंडा पुलिस ने लाशें पोस्टमार्टम के लिए रोपड़ भेज कर मुकदमा दर्ज करने के उपरांत आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
मामले के जांच अधिकारी ऐ.एस.आई. सोहन सिंह ने बताया कि 3 नौजवान पलसर मोटरसाइकिल पर मोहाली जा रहे थे कि मोरिंडा की तरफ से जा रही एंबुलेंस से बचाव करते हुए उनका मोटरसाइकिल खदानों में जा गिरा और वहां टकराने के साथ सूरज (20) और दीपक (18) निवासी मोहाली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका तीसरा साथी हनी (20) गंभीर रूप में जख्मी हो गया, जिसको सरकारी अस्पताल मोरिंडा में भेजा गया। ए.ऐस.आई. सोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here