लुधियाना में भयानक हादसा, सड़क किनारे खड़े ट्रक को बस ने मारी टक्कर, 15 घायल
punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2023 - 02:57 PM (IST)

लुधियाना : महानगर में भयानक सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पंजाब के लुधियाना में बुधवार को भयानक सड़क हादसा दौरान 15 लोग घायल हो गए। नैशनल हाईवे पर घटा उक्त हादसा इतना जबरदस्त था कि एक के बाद एक वाहन आपस में टकराते नजर आए। दरअसल यमुनानगर से अमृतसर जा रही एक बस ने सड़क किनारे खड़े एक सीमेंट से भरे ट्रक को टक्कर मार दी और इतना ही नहीं इस दौरान एक कार भी असंतुलित होकर बस से जा टकराई। घटना स्थल पर लोगों ने बस से घायल सवारियों को बाहर निकाला। घटना के दौरान लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई जिन्होंने घायलों को बड़ी मुश्किल से बस में से निकाला और अस्पताल भेजा।