भयानक हादसा: सड़क पर तड़फ रहे नौजवान के लिए रब बन पहुंचा पुलिस इंस्पेक्टर

punjabkesari.in Monday, Oct 03, 2022 - 05:45 PM (IST)

बनूड़ (गुरपाल) : बनूड़ शहर की सीमा से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने ओवरब्रिज पर एक तेज रफ्तार इंडेवर कार डिवाइडर व ट्राली के साथ टकरा कर पलट गई। इस हादसे में कार सवार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बनूड़ बेरियर नजदीक बने हाउसफेड के फ्लेटों में रहने वाले यश कुमार निवासी हरिद्वारा और योगराज निवासी पटियाला जोकि चित्रकारा यूनिवरिस्टी में एम.बी.ए. का विद्यार्थी है। अपनी इंडेवर कार में सवार होकर बनूड़ शहर में से गुजरते समय राष्ट्रीय मार्ग पर बने ओवर ब्रिज पर जा रहे थे तो अचानक कार चालक अपना संतुलन गंवा बैठा और कार बीच सड़क डिवाइडर से टकराने के बाद आगे जा रही ट्रेक्टर ट्राली से टकरा कर पलटने के बाद ओवरब्रिज पर पलट गई। 
 
इस हादसे में कार सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और राहगीरों ने टोल प्लाजा के हेल्पलाइन नंबर पर एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन जब कुछ समय बीतने के बाद भी घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं पहुंची तो वे वहां से नेशनल हाईवे पर से गुजरते हुए पंजाब पुलिस इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने घायल युवक को अपनी कार में बिठाकर बनूड़ से राजपुरा तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और यह हादसा इतना भयानक था कि जब  कार ट्रैक्टर ट्राली से टकराई तो कार की एक खिड़की ट्राली के साथ लटक रहीी थी।  इस हादसे के बाद ओवरब्रिज पर यातायात ठप हो गया, जिसे ट्रैफिक पुलिस बनूड़ ने बहाल किया। गौरतलब है कि यह हादसा बहुत ही भयानक था और अगर कार ओवरब्रिज से नीचे गिरती तो जानमाल का भारी नुकसान हो सकता था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News