छुट्टी पर आए सैनिक के साथ भयानक हादसा,  इकलौते बेटे का शव देख पिता का बुरा हाल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 10:12 PM (IST)

बेहरामपुर/दीनानगर (हरजिंदर गोराया) : छुट्टी पर आए सैनिक के साथ बड़ा हादसा होने की सूचना प्राप्त हुई है। जानकारी के अनुसार भारतीय सेना की तीसरी पंजाब रेजीमेंट के कांस्टेबल संदीप कुमार 12 दिन पहले छुट्टी पर घर आया था और अपने साथी सैनिक की बहन की शादी में अपने 2 दोस्तों के साथ मुकेरियां के पास एक गांव गया था। यूनिट लौटते समय उनकी कार एक अन्य वाहन से टकरा गई, जिससे कांस्टेबल संदीप कुमार की मौत हो गई, जबकि उनके 2 अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। आज उनके पैतृक गांव दलिया में पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। सूबेदार सुखदेव सिंह के नेतृत्व में टिब्बी छावनी से 19 सिख यूनिट के जवानों ने बिगुल की गूंज के साथ हवाई फायरिंग करते हुए शहीद जवान को सलामी दी।

PunjabKesari

इससे पहले जब तिरंगे में लिपटे शहीद जवान का पार्थिव शरीर सेना के वाहन से गांव पहुंचा तो हर ग्रामीण की आंखें नम हो गईं। मां जसबीर देवी ने अपने इकलौते बेटे सहरा और बहनों ज्योति, नीलम और अंजू को जब अपने इकलौते भाई की अश्रुपूर्ण विदाई के साथ इकलौते भाई की कलाई पर राखी बांधी तो माहौल बहुत गमगीन हो गया और सब कह रहे थे कि भगवान, आज का दिन किसी के लिए नहीं है। इस अवसर पर शहीद सैनिक की इकाई के सूबेदार रविंदर कुमार, सूबेदार नरिंदर सिंह, घटक प्रभारी शमशेर सिंह, शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविंदर सिंह विक्की ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर सैनिक संदीप कुमार को श्रद्धांजलि दी। मृतक सिपाही संदीप के पिता शाम लाल ने अपने बेटे की चिता को मुखाग्नि दी।

दिवंगत सैनिक संदीप के पिता शाम लाल जोकि दीनानगर थाने में होमगार्ड के पद पर तैनात हैं, ने गर्जते हुए कहा कि संदीप उनका इकलौता बेटा है, जिसके कंधों पर पूरे घर की जिम्मेदारी है। उसने बड़ी मेहनत से एक-एक टुकड़ा जोड़कर नया घर तैयार किया था और आज घर को गर्म करने का शुभ मुहूर्त था, लेकिन उसे क्या पता था कि उसका बेटा तिरंगे में घर लौट आएगा। बेटे के जाने से उसकी दुनिया ही उजड़ गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News