भयानक सड़क हादसा, पति-पत्नी सहित तीन गंभीर घायल
punjabkesari.in Saturday, Nov 12, 2022 - 05:44 PM (IST)

बटाला (योगी, अश्विनी): बीती रात एक इनोवा गाड़ी के सफैदे से टकराने के चलते पति-पत्नी सहित तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार एक इनोवा गाड़ी नं. पी.बी.02बी.टी.8040 पर सवार होकर मोनिका पत्नी सागर निवासी गांव पिंडी एवं साजन, डेरा बाबा नानक से बटाला की ओर आ रहे थे। जब यह गांव किला लाल सिंह के पास पहुंचे तो सड़क पर पड़े एक बड़े गड्ढे से टकराने के बाद अचानक गाड़ी बेकाबू होकर सफैदे से जोरदार ढंग से जा टकराई, जिसके फलस्वरूप जहां गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं उक्त पति-पत्नी गंभीर घायल हो गए, वहीं साजन को मामूली चोटें ही लगीं। जिन्हें तत्काल बटाला के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से डाक्टरों ने उक्त पति-पत्नी की हालत नाजुक होते देख तुरंत उपचार हेतु अमृतसर के लिए रैफर कर दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here