आधे घंटे में बेखौफ लुटेरों का आंतक, शराब कारोबारियों में दहशत का माहौल
punjabkesari.in Monday, Feb 13, 2023 - 01:28 PM (IST)

खन्ना: इलाके में लूटपाट की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। रात को मोटरसाइकल सवार 2 लुटेरों ने एक ही अंदाज में शराब के 2 ठेके लूटे। पहले बीजा में शराब के ठेके पर लूट को वारदात को अंजाम दिया गया। जिसके बाद करीब 12 किलोमीटर दूर खन्ना में जी.टी. रोड पर अनाज मंडी के पास वारदात कर दी गई। दोनों वारदातों के बाद शराब कारोबारियों में खौफ का माहौल है।
बीजा में लूट के बारे में जानकारी देते हुए ठेके के करिंदे पूर्ण चंद ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार 2 लुटेरे आए जिन्होंने मुंह ढके हुए थे। आते ही उसे डरा धमका कर गल्ले में से करीब 19 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। पूर्ण चंद ने आगे बताया कि लुटेरों के पास डंडे भी थे। डंडा दिखाकर उसे डराया धमकाया गया जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया। वारदात के बाद मौके पर पहुंचे शराब कारोबारी गुरशरण सिंह गोगिया ने कहा कि सरेआम लूटें हो रही हैं। पुलिस को शिकंजा कसने की जरूरत है। इससे पहले उनके ग्रुप के मलौद और बिलासपुर ठेकों पर लूट हो चुकी है। वहां पर करिंदों को मार देना था। वारदातों के डर से उनके पास करिंदे भी काम नहीं कर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ स्थानीय जी.टी. रोड पर स्थित अनाज मंडी के गेट के पास शराब के ठेके पर 2 युवकों ने बड़े शातिर तरीके से ठेके में पड़ा गल्ला उठाया और मौके से फरार हो गए। ठेके के कारिंदे तथा अहाते के नौकरों ने उनका पीछा भी किया पर वह मौके से फरार होने में सफल रहे। ठेका सरदार वाइन कंपनी का है। जिसके बाद मौके पर पहुंचे ठेके के मालिक चेयरमैन सतनाम सोनी ने बताया कि 2 सरदार युवक पहले अहाते पर बैठकर शराब पी रहे थे। उसके बाद उन्होंने उनके कारिंदे से क्वार्टर मांगा और एक ने इस दौरान मोटरसाइकिल स्टार्ट कर लिया और दूसरे लड़के ने वहां पड़ा गल्ला उठाया और वह मोटरसाइकिल पर लुधियाना की तरफ फरार हो गए।
चेयरमैन सतनाम सोनी ने बताया कि गल्ले में करीब 40,000 रुपए थे। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर डी.एस.पी. सिटी विलियम जैजी, थाना सिटी के एस.एच.ओ. संदीप कुमार तथा अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जांच शुरू कर दी। डी.एस.पी. विलियम जैजी के अनुसार इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है तथा कथित लुटेरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उल्लू के गुणों से प्रसन्न होकर Maa Laxmi ने बनाया था उसे अपना वाहन! जानिए पौराणिक कथा

शुक्रवार की रात चुपचाप करें ये उपाय, कर्ज के बोझ से जल्द मिलेगी मुक्ति

दरिद्रता दूर करेगा श्रीयंत्र का ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी

Almora News: मरीज को अस्पताल लेकर आ रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर घर की छत पर गिरी, 5 लोग घायल