पंजाब के इस इलाके में बंदर का आतंक, बच्चे बन रहे निशाना, दहशत में लोग

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2024 - 01:40 PM (IST)

गढ़शंकर : गढ़शंकर के बीत क्षेत्र के गांव पंडोरी में एक बंदर ने काफी आतंक मचा रखा है। उक्त बंदर आए दिन स्कूल जा रहे बच्चों को निशाना बना रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। जानकारी देते हुए सुभाष सरपंच, हुसन लाला लंबरदार, विजय कालस, काला भगत, जोगिंदर ठेकेदार, स्वर्ण ठेकेदार, सुखविंदर, डॉ. कमल, डॉ. रमन व अन्य ने बताया कि गांव मेरा, कोट व पंडोरी के बच्चे स्कूल जाते हैं, जिसके लिए पिछले डेढ़ माह से आए दिन जंगली बंदर हमला कर घायल कर रहे हैं। 

terror of monkey

उन्होंने बताया कि यह बंदर गांव में किसी भी व्यक्ति को अकेला देखकर हमला कर देता है, जिससे इलाके के लोगों में डर का माहौल है।0 डर के कारण बच्चे स्कूल जाने से डरते हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर वह कई बार संबंधित विभाग और सरकार से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने सरकार व संबंधित विभाग से गुहार लगाई है कि उनकी समस्या का समाधान किया जाए ताकि लोग राहत की सांस ले सकें।

monkey attack

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News