सजा होने के बावजूद नवजोत सिद्धू के हक में लगे बोर्ड, उठी ये मांग

punjabkesari.in Saturday, May 28, 2022 - 06:32 PM (IST)

पटियाला (कंवलजीत): रोडरेज मामले में सजा होने के बाद जहां नवजोत सिद्धू पटियाला जेल में बंद हैं, वहीं इस शाही शहर में नवजोत सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के हक में फ्लैक्स बोर्ड लगने लगे हैं। पटियाला में अलग-अलग स्थानों पर लगे सिद्धू दम्पत्ति के फ्लैक्स बोर्ड लगाए गए हैं। बता दें इन फ्लैक्स बोर्डों पर जित्तेगा पंजाब लिखा हुआ है। यह फ्लैक्स सिद्धू के समर्थक मनसिमरत सिंह शेरी यार्ड की तरफ से लगाए गए हैं।

इस दौरान बातचीत करते हुए शेरी यार्ड का कहना था कि यह फ्लैक्स बोर्ड लगाने का एक ही मकसद यह है कि नवजोत सिंह सिद्धू की सोच को लोगों तक पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि सिद्धू का सपना है कि सोने की चिड़िया कहलवाने वाले पंजाब को शिखर पर लेकर जाना है। सिद्धू के पास एक विजन है जिसके साथ पंजाब को तरक्की के रास्ते पर लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नवजोत सिद्धू वह नेता है जिसने पंजाब के मुद्दों को लेकर अपनी कुर्सी भी छोड़ दी थी, लिहाजा हम उनकी सोच पर पहरा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिद्धू एक हादसे की सजा भुगत रहे हैं परन्तु हम उनके विजन को लोगों तक लेकर जाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News