पंजाब सरकार के ऊपर बढ़ सकता है बिजली सबसिडी का बोझ, जानें वजह

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2024 - 12:25 AM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब सरकार के ऊपर बिजली सबसिडी का बोझ और अधिक बढ़ने की संभावना है। बताया जा रहा है कि भारतीय सेना ने राज्य में तैनात अपनी सैनिकों के लिए भी पंजाब सरकार से हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री देने की मांग की है। सेना के इस मांग से पंजाब सरकार संभवतः और अधिक आर्थिक बोझ तले दबने वाली है। जानकारी अनुसार भारतीय सेना ने पंजाब सरकार को पत्र लिखकर मांग की है कि राज्य में तैनात उनके सैनिकों को भी हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दे। 

वहीं दूसरी ओर इस मुद्दे पर पंजाब सरकार का कहना है छावनी और सैन्य स्टेशनों में रहने वालों को मुफ्त बिजली सबसिडी नहीं दी जा सकती क्योंकि इन स्टेशनों को भारी मात्रा में बिजली आपूर्ति होती है। पंजाब सरकार का कहना है कि सबसिडी सिर्फ व्यक्तिगत घरेलू उपभोक्ताओं को ही दी जाती है। बता दें कि पंजाब में करीब 1 लाख सैनिक तैनात हैं, ऐसे में अगर पंजाब सरकार इन सैनिकों को भी बिजली सबसिडी मुहैया करवाती है तो आने वाले दिनों में पंजाब सरकार के कर्ज में और अधिक इजाफा हो सकता है, जिससे राज्य पर आर्थिक बोझ काफी बढ़ सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News