गुरथली पुल पर गाड़ी को लगी भयानक आग
punjabkesari.in Tuesday, Sep 28, 2021 - 05:07 PM (IST)

दोराहा (विनायक): यहां से 2 किलोमीटर दूर लुधियाना-चंडीगढ़ बाइपास पर पड़ते गुरथली पुल पर आज दिन-दिहाड़े एक गाड़ी अचानक जल कर राख हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस थाना दोराहा के हवलदार सुरिंद्र कुमार ने बताया कि सतवंत सिंह पुत्र हरजिंद्र सिंह निवासी गांव हरबंसपुर थाना सदर खन्ना, लुधियाना की तरफ से कबाड़ का गत्ता भर कर अपने घर की तरफ जा रहा थी।
गौरतलब है कि दोपहर 2.50 बजे करीब जब वह दोराहा नज़दीक सरहिंद नहर पर बने गुरथली पुल पर पहुंचा तो अचानक गाड़ी को आग लग गई और मिनटों -सकिंटों में ही आग की लपटों ने गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। गाड़ी के मालिक सतवंत सिंह ने तुरंत गाड़ी में से उतर कर पुलिस के साथ संपर्क किया, जिस पर दोराहा थाना की पुलिस पार्टी ने मौके पर पहुंची। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगवा कर बहुत मुश्किल के साथ आग पर काबू पाया परन्तु उस समय तक गाड़ी आधी से भी ज्यादा जल कर राख हो चुकी थी।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Her