मामला आयकर विभाग की ज्वेलरी व मनी एक्सचेंज कारोबारियों पर दबिश, तीसरे दिन आए नए बदलाव

punjabkesari.in Friday, Feb 11, 2022 - 10:25 PM (IST)

लुधियाना (सेठी): आयकर विभाग की ज्वेलरी व मनी एक्सचेंज कारोबारियों पर दबिश में तीसरे दिन आए नए बदलाव कई स्थानों पर दबिश हुई समाप्त और कई पर अभी भी जारी। बता दिया जाए कि विभाग द्वारा 14 परिसरों पर कार्रवाई की गई जिसमें से निवास स्थान से लेकर कारोबारियों के कार्यालय भी शामिल रहे। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक एक मनी एक्सचेंजर के कार्यालय से वीरवार देर रात 2 बजे टीमें चली गई थी। इसके साथ कई जगह कार्यालयों पर रेड अभी भी जारी है, जबकि निवास स्थानों से टीमों ने वापसी ले ली है। जानकारी यह भी मिली है कि आज देर रात या शनिवार सुबह तमाम स्थानों पर दबिश ख़त्म कर दी जाएगी। 

सूत्रों से मिली बड़ी आश्चर्जनक बात सामने यह आई है कि इनकम टैक्स टीमें बरामद कैश बताए गए ब्यौरे से मैच कर रहे है। बताया यह भी जा रहा है कि जहां उक्त कारोबारी कैश का ब्यौरा न दे सके तो विभाग कैश ज़ब्त कर साथ ले जाएगा। वहीं सम्भावना है कि विभाग को इस दबिश से करोड़ो का टैक्स रिकवर होगा। हालांकि आयकर विभाग ने अभी तक इस सिलसिले में आधिकारिक जानकारी नहीं दी। इस दौरान विभाग आउट ऑफ बुक्स सेल, मिस मैच ऑफ़ बुक्स, एक्सेस स्टॉक चेक कर रहा है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग को विधानसभा चुनाव में अवैध रूप से धन खपाने की आशंका है। इसमें काली कमाई को हवाला के जरिए लुधियाना व दूसरे जिलों में भेजने के मद्देनजर बड़ी मनी एक्सचेंज घरानों पर कार्रवाई की है। विभाग ने महानगर के 2 मनी एक्सचेंजर के ठिकानों पर छापेमारी की। जिसमें हवाला के जरिए पैसे इधर से उधर करने का शक है। आयकर विभाग की छानबीन में अधिकारियों के हाथ कई दस्तावेज लगे है, जिसकी अब गहनता से जांच की जाएगी। ऐसी जानकारी मिली है कि यहां से हवाला कारोबार का नेटवर्क पूरे पंजाब में फैला हुआ है। चुनाव में धन का अवैध रूप से प्रयोग करने के लिए यह नेटवर्क बड़े स्तर पर काम कर रहा था। फिलहाल आयकर विभाग की टीम ने कार्यालयों परिसरों पर मौजूद है। यहां भी टीम छानबीन कर रही है। यहां तक कि ज्वेलरी कारोबारियों का स्टॉक भी जांचा जाएगा और उसका मूल्यांकन किया जायेगा। महानगर के कई अन्य ज्वेलर कारोबारी व मनी एक्सचेंज कारोबारी सकते में है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News