शहर की मशहूर बेकरी विवादों के घेरे में, खूब वायरल हो रही वीडियो
punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 12:23 PM (IST)
लुधियाना : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें बताया जा रहा है की सिविल लाइन स्थित शहर की नामी सिंधी बेकरी में अंडे वाले बर्थडे केक को एगलेस बोल कर बेचा जा रहा है। जबकि सिंधी बेकरी एगलेस बर्थडे केक बनाने में मशहूर है। वायरल वीडियो में साफ पता लग रहा है कि बेकरी में अंडे ले जाये जा रहे है। उन्हीं अंडों से केक बनाये जा रहे है। इस बारे में जब बेकरी मालिक ने स्पष्टीकरण दिया अंडे वाले बर्थडे केक ऑर्डर पर बनाये जाते है। जब बेकरी मालिक से पूछा गया की बेकरी में लोग एगलेस बर्थडे केक लेने आते है उन्हें अंडे वाले केक बेचे जा रहे है तो सिंधी बेकरी का मालिक स्पष्ट उत्तर नहीं दे सका।
जिक्रयोग्य है की बहुत सारे ऐसे लोग है जो वेजीटेरियन है अंडे भी नहीं खाते। जिस कारण उनकी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है। जानकारी अनुसार अभी तक उक्त मामले में फ़ूड सेफ्टी विभाग में किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करवायी है और न ही फूड सेफ्टी विभाग ने वायरल हुई वीडियो पर कोई संज्ञान लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here