Ludhiana: रंजिश के चलते कार सवार को घेरा, बचाव करने गए युवक से भी की मारपीट

punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 05:40 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : रंजिश के चलते कार सवार से मारपीट करने का मामला सामने आया है। गुरपाल नगर गली नंबर 10 में रजिंश के चलते कुछ युवकों ने कार सवार को घेर लिया। जब उसका बचाव करने के लिए उसका भांजा आया तो युवकों ने उसके साथ भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

पीड़ितों की पहचान नितिनंद व उसका मामा मुकेश मिश्रा के रूप में की गई है। शिकायत मिलने के बाद जांच कर थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने गुरपाल नगर के रहने वाले नितिनंद के बयान पर राहुल तिवाडी, विजय तिवाड़ी, लोकेश तिवाड़ी, बलदेव सिंह, गुरचरण सिंह उर्फ चरणा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में नितिनंद ने बताया कि उक्त लोगों की उनकी धार्मिक स्थल को लेकर पुरानी रजिंश चली आ रही है।

नितिनंद ने बताया कि उसके मामा मुकेश मिश्रा ने नाना को फोन कर बताया कि उक्त लोगों ने उसे घेरा हुआ है और उसकी मारपीट की है। वह उनसे बचने के लिए अपनी कार में बैठा है। जिस पर वह अपने नाना और भाई राहुल को लेकर मौके पर गया तो देखा कि उक्त लोग उसके मामा की कार को घेर कर खड़े थे। देखते ही उक्त लोगों ने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने किसी तरह से अपना बचाव किया और पुलिस को सूचित किया। आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकियां देते हुए फरार हो गए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News