विवादों में घिरा शहर का प्रमुख Travell Agent, पुलिस ने कसा शिकंजा

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 05:44 PM (IST)

बठिंडा (विजय): थाना नहियांवाला पुलिस ने एक बड़े ठगी के मामले में स्थानीय एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसने एक युवक को विदेश भेजने का झांसा देकर उससे 23 लाख रुपये की मोटी रकम हड़प ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं तहत केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित की पहचान गांव बलाहड़ विंझू निवासी सोहन सिंह के रूप में हुई है। उसने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह विदेश जाकर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारना चाहता था। इसी उद्देश्य से उसने नजदीकी बस स्टैंड के पास रहने वाले एक एजेंट रणदीप सिंह से संपर्क किया। आरोपी ने खुद को एक अनुभवी ट्रैवल एजेंट बताया और भरोसा दिलाया कि वह उसे जल्दी ही विदेश भेज देगा। आरोपी की बातों में आकर पीड़ित ने किस्तों में पूरी रकम अदा कर दी। आरोपी ने पासपोर्ट, शैक्षणिक दस्तावेज और अन्य जरूरी कागजात भी अपने पास रख लिए। तय समय पर जब विदेश भेजने की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई, तो सोहन सिंह ने एजेंट से संपर्क करना शुरू किया, लेकिन वह बार-बार बहाने बनाने लगा और टालमटोल करता रहा।

काफी इंतजार के बाद जब पीड़ित को अहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई है, तो उसने थक-हारकर पुलिस की शरण ली। थाना नहियांवाला में दी शिकायत में उसने स्पष्ट तौर पर बताया कि आरोपी रणदीप सिंह ने न केवल उससे पैसे ऐंठे बल्कि समय पर वीजा या टिकट की व्यवस्था भी नहीं की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी रणदीप सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जाएगी और उससे पूछताछ कर रकम बरामदगी की कोशिश की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News