Ring Ceremony के दौरान अचानक Hotel में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस...

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 02:02 PM (IST)

जालंधर (वरुण): शहर में रिंग सेरेमनी के दौरान होटल बड़ी घटना होने की खबर सामने आई है। बी.एस.एफ. चौक पर स्थित होटल वेस्ट वैस्टर्न प्लस में रिंग सेरेमनी समारोह दौरान एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा गिफ्ट के लिए लाया सोने का सैट चुरा कर फरार हो गया। चोरी की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई जिसके बाद थाना नई बारादरी की पुलिस ने होटल पहुंच कर सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए।

पुलिस को दी शिकायत में हरमिंदर सिंह निवासी गोपाल नगर ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे की रिंग सैरेमनी होटल वेस्ट वैस्टर्न प्लस होटल में रखी थी। समारोह दौरान कई गैस्ट मौजूद थे। उन्होंने अपनी होने वाली बहू को गिफ्ट देने के लिए सोने का सैट बनवाया था जो हॉल के अंदर ही सोफे पर रखा था। जैसे ही वह बहू को सैट देने लगे तो सोफे से सैट गायब था। उन्होंने अपने परिवारिक सदस्यों से पूछा तो उन्हें भी सैट के बार कुछ नहीं पता था।

उन्होंने तुरंत होटल प्रबंधकों को जानकारी दी लेकिन सैट न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची थाना नई बारादरी की पुलिस ने होटल में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक करने शुरू कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि एक संदिग्ध सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद भी हुआ है लेकिन फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News