नौकरी पाने के लिए इस हद तक गिरा दंपति, जब पोल खुली तो उड़े सबके होश

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2024 - 03:21 PM (IST)

गुरदासपुर: एक महिला द्वारा अपने पति के साथ मिलकर 8वीं कक्षा का फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर आशा वर्कर की नौकरी हासिल करने के आरोप में भैणी मियां खां की पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज किया है। 

इस संबंध में सहायक उपनिरीक्षक अवतार सिंह के अनुसार थाना भैणी मियां खां के अधीन गांव पसवाल निवासी सिमरन कौर पत्नी हरदीप सिंह ने 16 मार्च 2024 को उच्च अधिकारियों को शिकायत दी थी कि गांव की ही एक महिला जसबीर कौर ने अपने पति कुलदीप सिंह के साथ मिलकर आठवीं कक्षा का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर आशा वर्कर की नौकरी हासिल की है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस शिकायत की जांच डी. एस. पी ग्रामीण गुरदासपुर के करने के बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला पुलिस प्रमुख द्वारा दिए गए आदेश पर जसबीर कौर और उसके पति कुलदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल इस संबंध में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News