3 बड़े चोर गिरोहों का पर्दाफाश, 11 आरोपी हथियारों सहित गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 09:39 PM (IST)

तरनतारन (रमन): अमृतसर पुलिस ने महानगर में 3 बड़े चोर गिरोहों का पर्दाफाश करते हुए 11 आरोपियों को हथियारों सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। बता दें कि बीते दिनों शहर में लूट व चोरी की विभिन्न घटनाएं देखने को मिली, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। साथ ही इन आरोपियों से 8 मोटरसाइकिल, 5 पिस्तौल, 5 मैगजीन, 12 कारतूस, 15 मोबाइल, 2 कृपाण, 1 दातर, 57 ग्राम सोना, 2 लाख रुपए भारतीय करंसी बरामद की है।

एस.एस.पी. गुरमीत सिंह चौहान ने प्रैस कॉन्फ्रैंस दौरान बताया कि जिले में लूट, चोरी की विभिन्न घटनाएं सामने आने पर स्पैशल ऑप्रेशन ‘सब फड़े जानगे’ चलाया गया, जिसके तहत 3 बड़े गिरोहों का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। पहले मामले में थाना चोहला साहिब की टीम ने कार्रवाई करते हुए मनदीप सिंह उर्फ मोनू, जगजीत सिंह उर्फ जग्गा, गुरबिंदर सिंह उर्फ गिंदर, गुरलीन सिंह उर्फ मोटा, मोहब्बत नामक 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए लूट वाले 5 मोटरसाइकिल, 2 देसी पिस्तौल, 1 ब्रेटा इटली मेड पिस्टल, 5 मैगजीन, 12 कारतूस, 12 मोबाइल बरामद किए। इस गिरोह द्वारा 2 माह में अब तक लूट की 45 घटनाओं को अंजाम दिया गया। फिलहाल बाकी जो 5 आरोपी मौके से फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। 

दूसरे मामले में थाना गोइंदवाल साहिब के मुख्य अधिकारी इंस्पैक्टर रजिंदर सिंह की टीम द्वारा गिरोह के सनी शर्मा उर्फ उदय पुत्र नरिंदर कुमार निवासी तरनतारन, रोहित उर्फ बब्बू पुत्र सोनू निवासी तरनतारन, तलविंदर सिंह उर्फ तिंतू पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी गोइंदवाल साहिब, मनदीप सिंह उर्फ मनू पुत्र सविंदर सिंह निवासी गोइंदवाल साहिब नामक 4 आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए 3 मोबाइल, 3 मोटरसाइकिल, 1 पिस्टल 32 बोर सहित 8 कारतूस, 2 कृपाण, 1 दातर बरामद किया गया। इनके 3 साथी सौरव निवासी तरनतारन, अवतार सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी तरनतारन, अर्जन सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी गोइंदवाल साहिब मौके से फरार हैं। इस पूरे गिरोह द्वारा अब तक करीब 35 अनचाही घटनाओं को अंजाम दिया गया। इनमें हत्या की घटना भी शामिल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News