पंजाब के होटलों में बढ़ा मंदी का संकट, एसोसिएशन ने पीएम को लिखा पत्र

punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2020 - 12:22 PM (IST)

पंजाब: कोरोना वायरस के बढ़ते ग्राफ के कारण पूरे भारत में लॉक डाउन चल रहा है। पंजाब में भी कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा लगाए कर्फ्यू को एक महीने से  ज्यादा समय हो गया है। ऐसे में व्यापार, फैक्टरियां सब ठप चल रही है। इसी संकट से घिरे पर्यटन क्षेत्रों में मंदी साफ़ दिखाई दे रही है। पंजाब में होटल, रेस्तरां और रिज़ॉर्ट एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को पत्र लिखकर वित्तीय घाटे को कम करने में मदद मांगी है।

पंजाब होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश अरोड़ा ने कहा, "पंजाब के हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री को इस मुश्किल से कभी नहीं जूझना पड़ा है। यह अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। अरोड़ा ने दावा किया कि हाल ही में बंद होने के कारण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखलाओं सहित लगभग 5,000 छोटे, मध्यम और बड़े होटल और रेस्तरां को राज्य में लगभग 1000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने पीएमओ को इस क्षेत्र में मदद और बचाव के लिए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने के लिए लिखा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News