एक सप्ताह से लापता युवक की इस हालत में मिली लाश, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 02, 2021 - 05:03 PM (IST)

पातड़ा (स्नेही): यहां के नजदीकी गांव शुतराना के लापता हुए 22 वर्षीय युवक सुनील कुमार की लाश आज भाखड़ा नहर से बरामद की गई। पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवा कर परिवार के हवाले कर दी, जिसके बाद परिवार की तरफ से मृतक युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जवान बेटे की मौत के बाद पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।  

जानकारी मुताबिक मृतक युवक के पिता बूटा राम ने बताया कि उसका बेटा बस स्टैंड पर फर्नीचर की दुकान चलाता था, 24 जनवरी को वह दुकान उसे छोड़ कर गया था परन्तु उसका पुत्र वापस घर नहीं आया। बहुत देर तालाश करने के बाद पुलिस के पास उसकी शिकायत दर्ज करवाई, जिसकी लाश भाखड़ा नहर से बरामद की गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News