अवैध संबंधों का खौफनाक अंजाम... बौखलाए पति ने उठाया ये कदम
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 02:18 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि) : पंजाब में अवैध संबंधों को खौफनाक अंजाम देखने को मिला है। पत्नी के अवैध सबंधों से तंग होकर एक पति ने पंखे से फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। इस मामले में डिवीजन नं. 6 की पुलिस ने मृतक की पत्नी, मकान मालिक सहित अन्यों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
चौकी इंचार्ज ए.एस.आई. प्रीतपाल सिंह के अनुसार आरोपियों की पहचान पत्नी गुलफसा, मकान मालिक, सोनू के रुप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में मेहरबान निवासी गुलाबी बाग, टिब्बा रोड़ ने बताया कि गत 12 मार्च दोपहर को भाभी गुलसफा ने फोन कर भाई इरफान (26) के फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त करने की जानकारी दी। इसके बाद वह अपने पिता मोहम्मद सलीम, मकान मालिक व लड्डू के साथ मिलकर अस्पताल लेकर गए। एक दिन बाद भाई की पीजीआई में मौत हो गई। उसे शक है कि उसकी भाभी का अपने मकान मालिक के साथ प्रेम सबंध है। इसी से तंग आकर भाई ने जीवन लीला समाप्त की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here