पंजाब में कोरोना पर हो रही राजनीति का खामियाजा भुगत रही आम जनता

punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 06:18 PM (IST)

होशियारपुर: पंजाब में कोरोना वायरस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना बढ़ रहे मामलों ने पूरे देश में अपना प्रकोप फैला कर रखा है। एक तरफ सरकार द्वारा इस महामारी की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। लेकिन दूसरी तरफ भाजपा की ओर से केंद्र सरकार के सहयोग से लगाए जा रहे कोरोना वैक्सीन कैम्प को रद्द किया जा रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार होशियारपुर के जगतपुरा में 10 मई को भाजपा की तरफ से कोरोना वैक्सीन कैंप लगाया जाना था, जिसको कोरोना गाइडलाइंस का हवाला देकर रद्द कर दिया गया। भाजपा की तरफ से आरोप लगाया जा रहा है कि ये पंजाब सरकार के निर्देशों पर किया जा रहा है। फिलहाल कैंप के रद्द होने से लोगों में भारी निराशा है। उनकी तरफ से कहा जा रहा है कि राजनीति का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है।

आपको बता दें कि पंजाब में कोरोना से होने वाली मौतों का संख्या 10315 तक पहुंच गई है। राज्य में कुल 4,33,689 लोग पॉजिटिव हैं वहीं  3,51,426 लोग इस बीमारी से ठीक  हुए हैं। इस समय राज्य में 71,948 एक्टिव केस है। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News