लड़की ने फैंका जाल, कार में बैठते ही शुरू हुई... मामला पढ़ आप भी रह जाएंगे हक्के-बक्के
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 05:44 PM (IST)
पटियाला (बलजिंद्र): एक लड़की ने एक व्यक्ति को बहाने से बुलाकर अपने साथियों के साथ मिलकर पहले उसका अपहरण कर लिया और फिर उसके बैंक खाते से 14 लाख 50 हजार रुपये निकलवा लिए। इस मामले में थाना तिरपड़ी की पुलिस ने लड़की सहित छह व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों में रमनदीप कौर पुत्री हरप्रीत सिंह निवासी प्रीत नगर तिरपड़ी, सुखचैन सिंह, रमन, एक अज्ञात युवक और दो अज्ञात महिलाएं शामिल हैं।
पीड़ित गुरप्रीत सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी लवर्तन कुंज थाना पसियाना ने शिकायत दी कि वह रमनदीप कौर को जानता था, जो कई बार उससे पैसे ले चुकी थी। 8 नवंबर को रमनदीप कौर ने उसे मिलने के लिए कहा, जिस पर 9 नवंबर सुबह 11 बजे वह उससे तिरपड़ी रोड के पास एक स्कूल के नजदीक मिली। गुरप्रीत सिंह ने उसे अपनी कार में बैठा लिया और डॉ. रंधावा अस्पताल पटियाला की ओर ले गया। अस्पताल के पास पहुंचते ही पीछे से एक दूसरी कार आ गई और जब गुरप्रीत ने उस कार को आगे निकलवाने के लिए हॉर्न बजाया, तो दूसरी कार पीछे ही रही।
जब गुरप्रीत कार से उतरने लगा, तो दूसरी कार से 3 लड़के और 2 लड़कियां/महिलाएं निकलीं और उसके साथ मारपीट करते हुए उसे उसी की कार की पिछली सीट पर बैठा दिया। गुरप्रीत के साथ एक महिला और एक युवक को भी बैठा दिया गया और दूसरा व्यक्ति कार चलाने लगा। उन्होंने गुरप्रीत सिंह को पिस्तौल दिखाकर धमकाया और उसका मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड, एसबीआई बैंक की पासबुक और चेकबुक छीन ली। फिर दो चेकों पर 5 लाख और 7 लाख रुपये भरकर उससे हस्ताक्षर करवा लिए और उसे अगवा कर सरहिंद, राजपुरा आदि जगहों पर घुमाते रहे तथा शाम को उसे लुधियाना ले गए। दूसरी कार भी उनके पीछे रही।
शाम करीब 5.30 बजे उन्होंने गुरप्रीत को राजगुरु नगर, लुधियाना में उतार दिया और कार की चाबी तथा 1000 रुपये देकर घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी दी। इसके बाद गुरप्रीत अपनी कार में घर पहुंचा। अगले दिन यानी 10 नवंबर को आरोपियों ने उसके खाते से 14,50,000 रुपये निकलवा लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 140(3), 308(2), 126(2), 127(2), 351(2), 61(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरोह के सभी सदस्यों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा: इंस्पेक्टर गिल
इस मामले को लेकर एसएचओ इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह गिल ने बताया कि गिरोह के सभी सदस्यों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है, जिनमें मोगा आदि शहर शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आगे की जांच जारी है और यदि किसी और की संलिप्तता सामने आती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

