दूल्हे का रंग काला होने पर लड़की वालों ने बारात भेजी वापिस, एक साल पहले हुई थी सगाई (तस्वीरें)
punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 01:01 PM (IST)

अमृतसर (सुमित): अमृतसर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां लड़की वालों ने दूल्हे का रंग काला देख कर बारात को वापस भेज दिया। इस उपरांत दूल्हे ने बारातियों समेत पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।
इस संबंधी दूल्हा हरपाल सिंह निवासी चविंडा कला ने बताया कि उसकी सगाई 12 महीने पहले गुरलराज सिंह निवासी गाँव चक्कमुकंद के साथ हुई थी। बीते सोमवार जब वह बारात लेकर पहुंचे तो लड़की वालों ने विवाह करने से मना कर दिया और बारात को धमकी देते हुए तेजधार हथियार दिखा कर वापस जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि लड़की वालों ने कहा कि उसका रंग काला है और अपहिज है। उसने बताया कि वह अपहिज नहीं है बिल्कुल ठीक है। उसने बताया कि लड़की भी उसके साथ विवाह करवाने को तैयार है परन्तु उसके घर वाले ही ऐसा बोल रहे हैं। उन्होंने मांग की कि लड़की को हमारे साथ भेज दिया जाए।
दूसरी तरफ इस संबंधी जानकारी देते पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने दोनों पक्षों को समझौते के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। उन्होंने कहा यदि वह न माने जिससे भी बनती कार्यवाही होगी उस खिलाफ की जाएगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के एक साल पूरे होने पर भी खुफिया एजेंसी की नजर चीन पर

भारतीय संग्रहालय में गोलीबारी में घायल हुए सीआईएसएफ अधिकारी को अस्पताल से छुट्टी मिली

पहली बार अमेरिकी पोत मरम्मत के लिए भारत पहुंचा

अमेरिका ने एक अरब डॉलर के और रॉकेट और हथियार यूक्रेल को देने का वादा किया