मास्क पहनकर शादी करने पहुंचा दूल्हा,सोशल डिस्टैंसिंग का रखा ध्यान

punjabkesari.in Saturday, Apr 18, 2020 - 01:19 PM (IST)

अमृतसरः बुजुर्ग हमेशा सही कहते हैं कि जैसे हालात हो मनुष्य को वैसे ही बनना पड़ता है। ऐसी ही एक मिसाल अमृतसर में देखने को मिली, जहां एक विवाह की तिथि कोरोना के प्रकोप कारण लगाए गए कर्फ्यू में आ गई। कर्फ़्यू के कारण पूरे ठाठ-बाठ और रिश्तेदारों के हुजूम के साथ विवाह करना नामुमकिन हो गया।

सबसे अच्छी बात यह थी कि दोनों परिवारों ने विवाह की तारीख़ टालने की जगह सुलतानविंड रोड स्थित एक गुरुद्वारा साहिब में सादे ढंग से अपने बच्चो का विवाह करवा दिया। जानकारी देते हरपाल सिंह हैपी ने बताया कि दूल्हा ऋषभ अरोड़ा और दुल्हन कनिका खन्ना के विवाह में स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों की पूरी तरह सेपालना की गई। विवाह के समय जहां सोशल डिस्टैंसिंग का ख्याल रखा गया, वहीं बारातियों सहित दुल्हन के परिवार वालों ने भी सुरक्षा के तौर पर मुंह पर मास्क डाले हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News